26 मार्च को लगेगी डाक एवं पेंशन अदालत

हिमाचल : डाक विभाग में भरे जाएंगे 1,007 पद, 5 जून तक आवेदन

हमीरपुर: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक सहित 38,926 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर 5 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया में भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। 

फीस ऑनलाइन क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से दी सकती है। हिमाचल प्रदेश में 1,007 पद भरे जाएंगे।  इसमें अनारक्षित 424, एससी के लिए 229, ओबीसी के लिए 191, ईडब्ल्यूएस के लिए 99, एसटी के लिए 47, पीडब्ल्यूडी ए के लिए 4, बी 5, सी 7 और डीई के लिए 1 पद आरक्षित हैं।

हिमाचल प्रदेश डाक सर्कल  के तहत चंबा के लिए 102 पद, हमीरपुर में 131 पद, आरएएएस मंडी सर्कल में पांच पद, सोलन में 108 पद, देहरा गोपीपुर में 91, मंडी में 183, शिमला में 157, ऊना में 38, धर्मशाला में 122, रामपुर बुशहर में 70 पद भरे जाने हैं। इनमें यूआर श्रेणी में 424, ईडब्ल्यूएस 99, ओबीसी 191, एससी 229, एसटी 47, पीडब्ल्यूडी-ए 4, पीडब्ल्यूडी-बी 5, पीडब्ल्यूडी-सी 7 और पीडब्ल्यूडी-डीई में एक पद शामिल है। 

ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदक के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक विद्यालय परीक्षा पास 10वीं कक्षा का गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र जरूरी है।

भारतीय डाक विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन करते वक्त प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 2 मई 2022 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 5 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन https://indiapostgdsonline.gov.in. पर जाकर किए जा सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed