हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

हिमाचल : ग्रीष्मकालीन स्कूलों के संचालन में समय में बदलाव…

हिमाचल: प्रदेश में भारी गर्मी के चलते राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों को अपने स्तर पर टाइमिंग में बदलाव करने की छूट दी है। निदेशालय ने सुझाया है कि विद्यालयों की टाइमिंग सुबह 7 से दोपहर 12:30 बजे या फिर सुबह 7:30 से 12:50 तक की जा सकती है।

इस बाबत विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने राज्य के तमाम उपनिदेशकों व पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने और सर्वोच्च प्राथमिकता देने एवं इसकी अनुपालन रिपोर्ट शीघ्र निदेशालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed