शिमला: टूटीकंडी के जंगल में लगी आग…

शिमला: शिमला के टूटीकंडी चिड़ियाघर व बालिका आश्रम के पास रविवार को चीड़ के जंगल में आग लग गई। ये आग जंगल के घासनी में लगी थी और तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैलती गयी। जानकारी अनुसार आग दोपहर करीब 1 बज कर 30 मिनट पर लगी  आग लगने की इस घटना से टूटीकंडी में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ छा गया।

आग बुझाने के लिए 4 दमकल की गाड़ियां मौक़े पहुंची। वन और अग्निशमन विभाग की टीमों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग टूटीकंडी बालिका आश्रम तक पहुंच गई। धुंए से आश्रम में मौजूद छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आस-पास के लोगों को भी धुंए की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, बाद में आग पर काबू पा लिया गया।  वहीं रविवार शाम को राजधानी शिमला समेत कई अन्य हिस्सों में  बारिश हुई। इससे एक ओर जहाँ लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं शहर के जंगलों में जगह-जगह लगी आग से भी राहत मिली है।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed