सिरमौर: युवा कौशल विकास निगम के माध्यम से डीसीए, पीजीडीसीए कोर्स के लिए 31 मई तक करें आवेदन

नाहन : सिरमौर जिला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की गई है। इन पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है। यह जानकारी जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने दी।

उन्होनें बताया की डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक अनिवार्य है। उम्मीदवार हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से नाहन व पांवटा साहिब में में करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए डीसीए प्रशिक्षणार्थी को 14160 रुपये व पीजीडीसीए प्रशिक्षणार्थी को 21240 फीस के रुप में देने होगें। जोकि कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षणार्थी को वापस किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इन मोबाईल नम्बर 8580727113,9857358899 पर सम्पर्क कर सकते है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed