युको बैंक एचपीएमआइडीसी शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का समापन

  • निबंध लेखन प्रतियागिता में महिमा मेहता रही प्रथम
निबंध लेखन प्रतियागिता में महिमा मेहता रही प्रथम

निबंध लेखन प्रतियागिता में महिमा मेहता रही प्रथम

शिमला : युको बैंक एचपीएमआइडीसी शाखा द्वारा राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय पोर्टमोर में आयोजित पांच दिवसीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमे कुमारी महिमा मेहता ने प्रथम, कुमारी तनीषा चौहान ने दूसरा, कुमारी पारुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम सांत्वना पुरस्कार कुमारी विपल्व ठाकुर एवं द्वितीय सांत्वना पुरस्कार कुमारी अनिशा को दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान उप महाप्रबंधक एवं सर्किल प्रमुख विनोद कुमार श्रीवास्तव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने संक्षिप्त भाषण में अपने अनुभव को बांटते हुए स्कूल के बच्चों से ईमानदारी व अनुशासन में रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में कुल 20 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के लिए निवारक सतर्कता भ्रष्टाचार से लड़ने का एक उपाय, भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई, भ्रष्टाचार लोकतंत्र के लिए चुनौती आदि विषय रखे गए थे। इसमें बच्चों ने भी भाग लिया।

उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रबंधक शिमला अमोद कुमार सिन्हा ने निर्णायक मंडल के सदस्यों तथा पोर्टमोर स्कूल की मुख्या अध्यापिका को सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में यूको बैंक की ओर से मुख्य प्रबंधक पीसी बंसल एवं पोर्टमोर स्कूल की मज्जूषा ठाकुर व बबिता चौहान रही।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *