प्रदेश में 28,430 बच्चों का प्री-प्राईमरी कक्षाओं में हुआ ऑनलाइन पंजीकरण : शिक्षा मंत्री

JOA पेपर लीक मामले में सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं, रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: शिक्षा मंत्री

शिमला:  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मण्डी के सुंदरनगर में  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA )  पेपर लीक मामले पर आज पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक 6 लोगों को पकड़ा गया है।  उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी और उसके बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed