जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यातायात सम्बंधित आदेश किए जारी…

शिमला: जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि उपमण्डल रामपुर ज्यूरी में पार्किंग जोन, नो पार्किंग जोन, बस ठहराव स्थान, लोडिंग तथा अनलोडिंग स्थानों को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पार्किंग जोन के लिए अुनु महादेव मंदिर से पर्यटन विभाग गैंटरी राष्ट्रीय राजमार्ग-05 के नदी की तरफ को लाइट मोटर व्हीकल की पार्किंग के लिए, पर्यटन विभाग गैंटरी से चौकी मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-05 के नदी की तरफ को लारज गुडस व्हीकल व हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल की पार्किंग के लिए, प्रशासनिक भवन आईटीबीपी से आईटीबीपी ट्रांजिट घर तक घाटी की तरफ को आईटीबीपी के हैवी व्हीकल के लिए, प्रशासनिक भवन आईटीबीपी से आईटीबीपी ट्रांजिट कैंप भवन तक आईटीबीपी लाईट व्हीकल के लिए, सार्वजनिक शौचालय से मुख्य चौक तक घाटी की तरफ 8 टैक्सी पार्किंग, 2 बौलेरो कैंपर व 2 पिकअप के लिए, पुलिस गुमंटी से राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल पथ सराहं की ओर में 8 ऑटो रिक्शा के लिए, राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल पथ ग्राम पंचायत ज्यूरी कार्यालय के सामने नदी की तरफ को लाइट मोटर व्हीकल के लिए, तमन्ना गार्मेंट से हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मोड़ नदी की तरफ को लाइट मोटर व्हीकल व लारल गुडस व्हीकल के लिए, वार मैमोरियल गेट रामपुर की तरफ से ट्रीपि कलैक्शन नदी की तरफ को लाइट मोटर व्हीकल के लिए, जोशी मंजिल से वेबाग सड़क घाटी की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर लाइट मोटर व्हीकल, लारज गुडस् व्हीकल व हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए पार्किंग जोन अधिसूचित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में सिमहास विश्राम गृह से राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर बने पुल, आईटीबीपी प्रशासनिक भवन से बुशैहर होटल तक, मुख्य चौक से लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मोड़ घाटी की तरफ सराहं रोड पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से वार मैमोरियल गेट तक रामपुर की तरफ नदी की ओर, मुख्य चौक से ज्यूरी पब्लिक स्कूल घाटी की ओर को नो पार्किंग जोन अधिसूचित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बस ठहराव स्थान में एसबीआई एटीएम तथा बुशैहर होटल के बाहर दो बसों के ठहराव, मोहन लाल सनस् एवं चमन लाल की दुकान के सामने एक बस के ठहराव, राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर दो गैंटरी के मध्य एक बस के ठहराव तथा लाम्बा ढाबा एवं अभिषेक भोजनालय के बाहर दो बस के ठहराव के लिए अधिसूचित किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोडिंग तथा अनलोडिंग के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर रामेश्वर दास एवं सनस् की सीढ़ियों की तरफ, राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर जोशी मंजिल के बाहर, राष्ट्रीय राजमार्ग-05 संधु राम एवं कपिल ट्रेडर्स भगवती मंजिल के समीप लोडिंग तथा अनलोंडिंग के लिए अधिसूचित किया गया है। इसके अतिरिक्त पार्किंग जोन में लोडिंग तथा अनलोडिंग करने की अनुमति रहेगी तथा नो पार्किंग जोन में प्रातः 7 बजे से पहले एवं सांय 7.30 बजे के बाद करने की अनुमति रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed