परवाणू-शिमला फोरलेन पर सनवारा में टोल वसूली पर लगी रोक हटी

शिमला: युग हत्याकांड में 6 हफ्ते बाद होगी सुनवाई

शिमला: राजधानी के चर्चित युग हत्याकांड में तीन दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है।  शिमला की स्थानीय अदालत ने 2018 में तीन दोषियों को सजा-ए-मौत सुनाई थी।  इस मामले में सजा की कन्फर्मेशन के लिए हाईकोर्ट ने अंतिम फैसला लेना था। सोमवार 18 अप्रैल को यह मामला हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई के लिए लगा था, लेकिन अदालत ने सुनवाई 6 हफ्ते बाद के लिए तय की है। 

उल्लेखनीय है कि 14 जून 2014 को शिमला के राम बाजार से एक कारोबारी के चार साल के बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था।अपहरण करने वाले तीनों युवक राम बाजार के ही रहने वाले थे।बाद में उन्होंने यातनाएं देकर युग की हत्या कर दी।मासूम का कंकाल अगस्त 2016 में भराड़ी के पेयजल टैंक से मिला था. शिमला की स्थानीय अदालत ने 2018 में 5 सितंबर को तीनों को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा दी थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed