हिमाचल : डीएलएड परीक्षाओं का परिणाम घोषित

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर-2021 में संचालित की गई डीएलएड भाग-1 और 2 परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम के अनुसार डीएलएड भाग-1 बैच 2020-22 में 2182 अभ्यर्थी अपीयर हुए। बोर्ड ने 1750 अभ्यर्थियों को पास, जबकि 265 अभ्यर्थियों को री-अपीयर घोषित किया। परीक्षा परिणाम 81.13 फीसदी रहा है। डीएलएड भाग-2 बैच 2019-21 में 1854 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। 1573 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 66 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर घोषित किया गया है। परिणाम 84.89 फीसदी रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

जिन परीक्षार्थियों को री-अपीयर आई है और पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं। वे 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी रिवेल्यूएशन के लिए 500 रुपये, जबकि री चैकिंग के लिए 400 रुपये शुल्क के साथ 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। री-अपीयर के लिए अभ्यर्थी 1100 रुपये शुल्क के साथ 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने वाले आवेदन ही बोर्ड की ओर से स्वीकार किए जाएंगे। रिवेल्यूएशन के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके परीक्षा में कम से कम 20 फीसदी अंक हैं। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed