शिमला: केंद्रीय ट्रेड यूनियनस की विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी

शिमला: राजधानी शिमला में केंद्रीय ट्रेड यूनियनस की विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल रही। शिमला में सीटू व विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की रैली उपायुक्त कार्यालय शिमला से शुरू हुई और शेर-ए-पंजाब (नाद चौक) तक चली। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई।

बता दें कि श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. श्रमिक संगठन निजीकरण का विरोध करने के अलावा श्रम कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों और राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा, उनकी मांगों में मनरेगा (महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून) के लिये आवंटन बढ़ाने और ठेका कर्मचारियों को नियमित करना शामिल है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed