29 अप्रैल को शिमला में भिंडरावाला के झंडे फहराने की धमकी…

शिमला: सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजते हुए 29 अप्रैल को शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे फहराने की धमकी दी है। शुक्रवार को कई पत्रकारों को जारी ई मेल के माध्यम से पन्नू ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया है।

जस्टिस फॉर सिख संस्था के अध्यक्ष पन्नू के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 50 हजार करोड़ खर्च कर शिमला में सिख समुदाय के लोगों को आवाज बुलंद करने को कहा जा रहा है। पन्नू के पत्र के बाद प्रदेश में खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

डीजीपी संजय कुंडु ने भी बैठक बुलाई है। सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि 29 अप्रैल, 1986 को खालिस्तान घोषणा दिवस की घोषणा हुई थी। इसके चलते ही इस वर्ष 29 अप्रैल को शिमला में आवाज बुलंद करने का फैसला लिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed