हिमाचलः प्रतिबंधित झंडे व पोस्टर विवाद पर बोले सीएम-मामले पर पंजाब सरकार से की है बात

शिमला:  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज रिज मैदान पर आयोजित नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब में प्रतिबंधित झंडे को लेकर हिमाचल पहुंचे युवाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब में प्रतिबंधित कुछ झंडों को लेकर हिमाचल आए युवाओं को लेकर विवाद हुआ था। पंजाब के श्रद्धालुओं से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, निशान साहब के झंडे का पूरा सम्मान है, लेकिन वाहनों में भिंडरा वाले झंडे व पोस्टर विवादित थे, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब में रोका गया, इसकी भी जानकारी मांगी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष उठाया गया है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है और पंजाब सरकार को भी गंभीरता से कार्य करना चाहिए। इस मामले पर कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर पंजाब के मुख्य सचिव से बातचीत हुई है। आगे से ऐसा न हो उसको लेकर आश्वस्त किया है।

बता दें की बीते दिनों पहले ऊना, मंडी और कुल्लू में पंजाब से कुछ युवा अपने वाहनों में प्रतिबंधित झंडे लगाकर आए थे, जिस पर पुलिस की ओर से मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उसके बाद हिमाचल में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पंजाब के किरतपुर में हिमाचल से आने वाले वाहनों को रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में हिमाचल प्रदेश से आ रहे वाहनों को रोकते हुए देखा जा सकता है। ये भी जानकारी निकल कर आई थी कि पंजाब से आए ये युवक कुछ पोस्टर भी लेकर आए थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed