हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने किया चार भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित

हिमाचल: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने चार विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। इनमें तीन पोस्ट कोड के परिणाम चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। एक पोस्ट कोड का मूल्यांकन शेड्यूल जारी किया गया है। आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 807 मिल्कफेड निदेशालय शिमला में जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के तीन पदों के लिए रोलनंबर 807000272 विनय कुमार, 807000286 सुभाष चंद और रोलनंबर 807000348 सुशील चौहान का चयन हुआ है। पोस्ट कोड 922 के तहत निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व विभाग में अकाउंटेंट के एक पद के लिए रोलनंबर 922000321 चमन प्रकाश का चयन हुआ है।

पोस्ट कोड 792 के तहत तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के चार पदों के लिए रोलनंबर 792000014 मधुलिका, रोलनंबर 792000281 अभिषेक कुमार, 792000324 गुरविंद्र सिंह और रोलनंबर 792000491 बेसरी राम का चयन हुआ है। पोस्ट कोड 844 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय में सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के दो पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की मेरिट के आधार पर तीन अभ्यर्थियों रोलनंबर 844000236, 844001102 और रोलनंबर 844001265 का चयन आगामी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed