हिमाचल: तबादलों पर लगी रोक, एडजस्टमेंट भी नहीं हो पाएगी 

हिमाचल: संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सहित 10 पदाधिकारी ट्रांसफर

हिमाचल: प्रदेश में गठित संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान सहित छह पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर इन शिक्षकों को दूरदराज के स्कूलों में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं। 

संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और शिमला के रझाणा स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता अर्थशास्त्र वीरेंद्र चौहान को चंबा जिले के चांजू स्कूल के लिए स्थानांतरित किया गया है। राजकीय अध्यापक संघ के प्रेस सचिव और शिमला के घणाहट्टी स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता राजनीति विज्ञान कैलाश ठाकुर को शिमला के कांगल स्कूल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के सोशल मीडिया सचिव और राजकीय अध्यापक संघ के जिला कांगड़ा अध्यक्ष व कांगड़ा के हौरीदेवी स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता सचिन कुमार को शिमला के मांदल स्कूल, मंडी के खाकरैना स्कूल के प्रिंसिपल व महासंघ के सलाहकार अरुण गुलेरिया को शिमला के गिलटारी स्कूल के लिए स्थानांतरित किया गया है। महासंघ के सलाहकार व कांगड़ा के मलान स्कूल के मुख्याध्यापक सरोज मेहता को शिमला के गलेहा स्कूल, महासंघ के वेब सचिव और शिमला के घुंड स्कूल में कार्यरत टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बडग्रां स्कूल भेजा गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed