दिवाली पर राशनकार्ड उपभोक्ताओं को मिलेगी ज्यादा चीनी

प्रदेश के उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त चीनी की आपूर्ति

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि निगम के माध्यम से प्रदेश के उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता वाली चीनी का वितरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत समस्त राशन कार्ड धारकों को एस-31 ग्रेड चीनी का वितरण किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीनी की खरीद ई. निविदा के माध्यम से किया जा रहा है और निगम के थोक गोदामों से साप्ताहिक तौर पर प्रयोगशाला में चीनी के नमूनों का विशलेषण करवाया जा रहा है ताकि प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को बढ़िया एवं उच्च गुणवत्तायुक्त चीनी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में चीनी के नमूने तय मानकों के अनुसार न पाए जाने पर संबधित आपूर्तिकर्ता से निविदा के अनुसार बतौर दण्डस्वरूप राशि वसूलने के प्रवधान के साथ-साथ भविष्य में ऐसे आपूर्तिकर्ता को तीन ई. निविदाओं में भाग लेने से वंचित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला शिमला, सोलन तथा नाहन के लिये दिल्ली की निजी कम्पनी द्वारा जून से नवम्बर, 2015 की अवधि के लिये एस-31 चीनी की आपूर्ति की जा रहा है जो तय मानकों के अनुसार हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *