शिमला: स्थायी नीति की मांग को लेकर विधानसभा पर गरजे आउटसोर्स कर्मी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों ने बुधवार को स्थायी नीति बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे। आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल को मजदूर संगठन सीटू ने समर्थन दिया है। विधानसभा के बाहर कर्मचारियों से नारेबाजी की। कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को पार करने की भी कोशिश की। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया व मुख्यमंत्री से प्रदर्शनकारियों को बातचीत का न्योता दिया।   इसके बाद संघ प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आउटसोर्स कर्मियों के लिए शीघ्र ही नीति बनाने का रास्ता साफ होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed