क्रिकेट

कुल्लू : अप्पर ढालपुर मैदान में क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध-जिला दण्डाधिकारी

सोलर लाइटों को नुकसान होने पर जारी किये आदेश

कुल्लू : जिला दण्डाधिकारी आशुतोष गर्ग ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए उपायुक्त कार्यालय के सामने अप्पर ढालपुर मैदान में क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धार 188 के तहत दण्डात्मक कारवाई की जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि प्रातःकाल तथा देर सांय ढालपुर मैदान में सैर करने वाले लोगों की सुविधा के लिये हिमऊर्जा विभाग द्वारा ढालपुर मैदान में बड़ी संख्या में सोलर लाईटें स्थापित की हैं जिनमें से कुछ लाइटों को अज्ञात बच्चों अथवा लोगों द्वारा नुकसान पहंुचाया गया है। इस मैदान में बच्चे हर समय क्रिकेट खेलते देखें जा सकते हैं और देर सांय क्रिकेट गेंद से लाइटों को खतरा उत्पन्न हो जाता है। हालांकि क्रिकेट खेलने के लिये लोअर ढालपुर का मैदान उपलब्ध है और बच्चे अथवा लोग वहां पर क्रिकेट खेल सकते हैं।

यह आदेश एक तरफा जारी किये जा रहे हैं और अगले दो माह तक प्रभावी रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed