कोरोना के क़हर से जनता में हाहाकार, बेपरवाह सरकार राजनीति में डटी हुई : अग्निहोत्री 

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बोले:-बजट में महंगाई को कम करने का कोई जिक्र नहीं

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किये गए बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बजट में लोगों की किसी भी समस्या का समाधान निकालने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट ने कर्मचारियों और लोगों को निराश किया है।

अग्निहोत्री ने कहा कि बजट में महंगाई को कम करने का कोई भी जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह बजट घाटे का बजट है। इस बजट के बाद यह अंदेशा भी है कि सरकार आने वाले समय में भारी कर्ज लेगी, जिससे प्रदेश पर और ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा। ऐसे में प्रदेश में विकास पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का फोकस सिर्फ चंद रियायतें बांटने तक ही सीमित हो चुका और पुरानी बातों को ही इस बजट में रिपीट किया गया। उन्होंने कहा कि यह जयराम सरकार का अंतिम बजट लिहाजा सरकार को ऐसा बजट पेश करने से कोई फर्क नहीं पड़ता। आर्थिक बोझ आगामी कांग्रेस सरकार पर ही पड़ेगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले बजट में विकास पर 44% पैसा विकास पर खर्च होने के लिए रखा गया था, जबकि इस बजट में विकास पर मात्र 29% पैसा ही रखा गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed