आईजीएमसी में ऑक्सीजन की कमी से हुई तीन लोगों की मौत के लिए सरकार की कार्यप्रणाली जिम्मेदार : प्रवीण

शिमला: भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने कहा कि एलईडी बल्बों के मामलों में अगर निष्पक्ष जांच होती है तो एक बड़ा घोटाला सामने आएगा क्योंकि जहां खुले बाजार में बल्बों की कीमतें कम हैं वहीं सरकार इसे ज्यादा दामों में उपभोक्ताओं को दे रही है और वो भी ऐसी परिस्थितियों में जब इस योजना को केन्द्र सरकार सहायता दे रही है। उन्होनें कहा कि पूर्व में उपभोक्ताओं के फायदे के लिए जब पूर्व भाजपा सरकार मुफ्त में सीएफएल बल्ब दे सकती थी तो यह सरकार क्यों नहीं मुफ्त में बल्ब दे रही है। जबकि इससे जो बिजली की बचत होगी उससे एलईडी बल्बों की कीमतों की भरपाई हो सकती हैं।

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने कहा कि आईजीएमसी में ऑक्सीजन की कमी से हुई तीन लोगों की मौत के लिए सरकार की कार्यप्रणाली जिम्मेदार है। उन्होनें कहा कि हैरानी की बात है कि आईजीएमसी प्रशासन के पास ऑक्सीजन की कमी थी, इस सूचना के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। इस मामले की निष्पक्ष जांच की आवश्कता है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति न हो। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने सिरमौर के नाहन में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुरव्यवहार की भी कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को अपनी दमनपूर्ण कार्यवाही से नहीं दबा सकती। भाजपा इस घटना का कड़ा विरोध करती है और सरकार से पूरी घटना की जांच की मांग करती है।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *