बरागटा ने करवाया राज्यपाल को ठियोग-हाटकोटी-रोहडू सड़क की दुर्दशा से अवगत

  • पूर्व बागवानी मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र बरागटा ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

शिमला: पूर्व बागवानी मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र बरागटा ने आज राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होनें राज्यपाल को ठियोग-हाटकोटी-रोहडू सड़क की दुर्दशा से अवगत करवाया। बरागटा ने कहा कि पूर्व सरकार ने वर्ष 2007 में पर्यावरण एवं वन विभाग की अनुमति लिए बगैर एवं निजी भूमि मालिकों की भूमि को अधिकृत किए बगैर ही इस सड़क के टैण्डर राजनीतिक कारणों से लगा दिए। बाद में जब धूमल सरकार सत्ता में आई तो 87 प्रतिशत वन भूमि एवं पर्यावरण तथा निजी भूमि का अधिग्रहण किया लेकिन चाईनीज कम्पनी को पूर्व यूपीए सरकार ने वीजा न देने कारण इस सड़क का कार्य पूरा नहीं हो सका।

बरागटा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस सड़क के निर्माण कार्य में कोई रूचि नहीं दिखाई जिसके कारण स्थानीय लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच सड़क के कार्य को पूर्ण करने के लिए ऐतिहासिक पद यात्रा भी की गई तथा जनहित में मा. उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई। बरागटा ने राज्यपाल महोदय को फल एवं सब्जियों को प्रदेश की आर्थिकी के लिए योगदान से भी अवगत करवाया। महामहिम राज्यपाल महोदय ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सबको मिलकर जैविक फलों एवं सब्जियों के उत्पादन पर अधिक जोर देना चाहिए जिससे सबका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *