डीसी ऑफिस कुल्लू में जॉब की अधिसूचना की सोशल मीडिया पर अफवाह

भ्रामक प्रचार से बचें युवा

कुल्लू:  उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में कुछ रिक्तियों की अधिसूचना जारी करने की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया में जारी एक पोस्ट में दर्शाया गया है कि डीसी ऑफिस कुल्लू में वाहन चालक, चौकीदार व सेवादार के 20 से 22 पदों को भरने की अधिसूचना की घोषणा की गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि यह खबर निरर्थक, निराधार व सरासर गलत है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस प्रकार के भ्रामक प्रचार से सतर्क रहें।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जब एक भी पद की अधिसूचना जारी होती है तो बाकायदा इसका विज्ञापन कम से कम दो समाचार पत्रों में जारी किया जाता है अथवा सरकारी प्रेस विज्ञप्ति समस्त समाचार पत्रों को जारी की जाती है। विज्ञापन अथवा प्रेस विज्ञप्ति में पद को भरने संबंधी हर प्रकार की जानकारी दी जाती है जैसे पदों की संख्या, आयु व शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की अंतिम तिथि, ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन आवेदन की प्रक्रिया सहित प्रत्येक पहलू से अभ्यर्थियों को अवगत करवाया जाता है। बहरहाल, इस प्रकार की कोई भी अधिसूचना उपायुक्त कार्यालय से जारी नहीं की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed