हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू….

13 वीं विधानसभा का 14वां सत्र में 16 बैठकें होगी

बजट सत्र के दौरान सदन में गूजेंगे 1069 सवाल

हिमाचल: प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी यानी कल से शुरू होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार 11 बजे से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी। सत्र से पूर्व आज विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें विस अध्यक्ष विपिन परमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज व माकपा विधायक राकेश सिंघा शामिल हुए।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि 13 वीं विधानसभा का 14वां सत्र में 16 बैठकें होगी। बजट सत्र में 1069 प्रश्न आये हैं। जिसमें 722 तारांकित जबकि 347 अतारांकित प्रश्न है। 3 मार्च व 10 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। उन्होंने बताया कि नियम 130 के अंतर्गत पांच सूचनाएं मिली है। 4 मार्च को सदन में सीएम जयराम ठाकुर सरकार का पांचवा बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान कोविड से बचाव के लिए एसओपी का पालन किया जाएगा। विधानसभा में प्रवेश करने वाले हरेक की थर्मल स्कैनिंग होगी। दर्शक दीर्घा में पचास प्रतिशत की क्षमता से पास जारी किए जाएंगे। सदन में गतिरोध न हो इसके लिए सर्वदलीय बैठक की गई है। जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने का आग्रह किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि 16 बैठकों के बजट सत्र के लिए कुल 1068 सवाल ऑनलाइन व ऑफ लाइन पहुंचे हैं। जिनमें 722 तारांकित व 347 अतारांकित सवाल आए हैं। नियम 101 के तहत 6 प्रस्ताव आए हैं। 4 मार्च को मुख्यमंत्री अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। 3 व 10 मार्च को गैर सरकारी दिवस रखे गए हैं। बजट सत्र के दौरान 480 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से सहयोग की अपील की गई है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed