शिमला: HPU ने स्थगित किए 25 मई से प्रस्तावित शिक्षक साक्षात्कार

हिमाचल प्रदेश विवि की ईसी बैठक में फैसला: प्रदेश विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू होने के चलते एमफिल कोर्स बंद

हिमाचल:  प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी अब एमफिल नहीं कर सकेंगे। कुलपति की अध्यक्षता में हुई ईसी की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। कार्यकारिणी परिषद की सोमवार को कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमे विवि ने लागू नई शिक्षा नीति में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमफिल कोर्स को बंद करने की स्वीकृति प्रदान की ।कार्यकारिणी परिषद ने नई शिक्षा  नीति 2020 के आधार पर अधिष्ठाता समिति और अकादमिक परिषद के निर्णय अनुसार  एमफिल कोर्स के लिए 2021-22 से बंद करने की स्वीकृति प्रदान की। जिन विद्यार्थियों की एमफिल पूर्ण नहीं हुई है उन्हें इसे पूरा करने का मौका प्रदान करने के लिए भी मंजूरी दी गई। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed