मुख्यमंत्री ने रखी टुटु के लिये 26 करोड़ की सिवरेज योजना की आधारशिला

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां शिमला के उप-नगर टु्टु क्षेत्र के लिये 26 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सिवरेज योजना की आधारशिला रखी। योजना के पूरा होने पर इससे लगभग 11502 की आबादी लाभान्वित होने के अतिरिक्त, यह योजना वर्ष 2047 तक 18603 लोगों को लाभान्वित करेगी। आरम्भ में योजना से 2417 घरों को सिवरेज कनेक्शन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में यह एक अति महत्वपूर्ण कदम है।

सिचांई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, ब्लॉक कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, नगर निगम के महापौर संजय चौहान, उप-महापौर टिकेन्द्र पंवर, हि.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम निदेशक मण्डल के सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (आवास एवं शहरी विकास) मनीषा नन्दा, उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा, नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियन्ता आर.के. कंवर अन्यों सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *