आज से हिमाचल में ठेकेदार गए हड़ताल पर…

हिमाचल :  ठेकेदार यूनियनों ने सोमवार को सभी जिलों में प्रदर्शन कर सरकार से डब्ल्यू एक्स फार्म को लेकर की गई सख्ती और जीएसटी का भुगतान जारी करने की मांग की। यूनियन के पदाधिकारियों ने उपायुक्तों और लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालयों में अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपे।

हिमाचल ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश  विज ने कहा कि सरकार के समक्ष काफी समय से मांगों को उठाया जा रहा हैलेकिन, सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हैजिसके चलते मजबूर होकर ठेकेदारों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज से प्रदेशभर में कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागों के अधीन किए जा रहे निर्माण कार्यों में एम फार्म लगाने का फैसला सुनाकर सरकार ने ठेकेदारों की परेशानी बढ़ा दी है। ठेकेदारों का करोड़ों का भुगतान एम फार्म  की वजह से लटक गया है।  निर्माण कार्य पूरा करने के उपरांत भी ठेकेदारों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये हड़ताल 22 फरवरी तक जारी रहेगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed