शिमला: 108 और 102 एंबुलेंस सेवा से निकाले गए कर्मियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

मजदूर संगठन सीटू के बैनर तले 108 और 102 एंबुलेंस सेवा से नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने अपनी बहाली और अन्य मांगों पर बुधवार को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) एमडी कार्यालय कसुम्पटी शिमला का घेराव किया। सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कर्मचारियों ने बहाली की मांग उठाई। माकपा विधायक राकेश सिंघा भी प्रदर्शन में शामिल हुए। राकेश सिंघा और विजेंद्र मेहरा ने इन कर्मचारियों के आंदोलन को सीटू राज्य कमेटी की ओर से पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संगठन पूरे प्रदेश के मजदूरों को लामबंद करके इन मजदूरों की बहाली की लड़ाई को तेज करेगा।  इस आंदोलन के तहत जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर मजदूरों की लामबंदी होगी। वहीं, 108 और 102 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के संयोजक मनोहर लाल व सह संयोजक प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया कि कई वर्षों से कार्यरत दो सौ से ज्यादा पायलट, ईएमटी व कैप्टन सहित एंबुलेंस कर्मियों को बेवजह गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी भी पूर्व कंपनी जीवीके के नक्शे कदमों पर आगे बढ़ रही है। कॉन्ट्रैक्ट बदलने पर सैकड़ों मजदूरों की छंटनी कर दी गई है और उनकी जगह भाई-भतीजावाद व सिफारिश के आधार पर नई नियुक्तियां कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग इस सब पर चुप  है। उन्होंने मांग की है कि नौकरी से निकाले गए मजदूरों को तुरंत बहाल किया जाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed