मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक: एक फरवरी से होगी एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग

मण्डी: अटल मेडिकल और रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग एक फरवरी को करवाई जाएगी। ऑल इंडिया लेवल की काउंसलिंग मद्रास हाईकोर्ट में केस चलते दो दिन टाल दी गई थी, अब यह भी पहली फरवरी को ही शुरू होगी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने निर्णय लिया था कि वह भी ऑल इंडिया लेवल काउंसलिंग के साथ ही काउंसलिंग करवाएंगे। ऐसे में ऑल इंडिया लेवल की काउंसलिंग 29 जनवरी को होनी थी और स्टेट लेवल की 30 जनवरी को होनी थी, मगर कोर्ट केस के चलते ऑल इंडिया की काउंसलिंग दो दिन लेट हो गई।

इस तरह मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भी यह काउंसलिंग एक फरवरी को करवाने का निर्णय लिया है। हालांकि बाकी का शेड्यूल पहले की भांति ही रहेगा। इस बार पहले ही सभी औपचारिकताएं ऑनलाइन हो चुकी हैं। फीस से लेकर कॉलेज च्वाइस सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है। पहली फरवरी को सिर्फ सीट अलाटमेंट ही होगी और दो से अभ्यर्थी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले ले सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक मेडिकल यूनिवर्सिटी ने

सम्बंधित समाचार

Comments are closed