SBI प्रबंधक और एजेंसी प्रतिनिधि 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिलासपुर : विजिलेंस ने रिश्वत लेते दबोचा नेशनल क्वालिटी मॉनीटर

बिलासपुर : विजिलेंस ने बिलासपुर में प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत नेशनल क्वालिटी मानीटर करने पहुंचे एक केंद्रीय अधिकारी को 2.16 लाख रुपये की घूस के साथ एक निजी होटल से गिरफ्तार किया है। शिकायत मिलने पर की गई कार्रवाई के बाद विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 और 13(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 27 जनवरी तक रिमांड पर ले लिया है। अधिकारी पर आरोप है कि सड़कों की सही रिपोर्ट बनाने के लिए वह ठेकेदारों से रिश्वत ले रहा था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed