रविवार को शिमला में दुकानें खोलने के समय में बदलाव…

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेश, जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये थे। लेकिन शहर के दुकानदारों और लोगों ने डीसी शिमला आदित्य नेगी से दूध और सब्जी की दुकानें शाम तक खोलने की मांग की थी। जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि रविवार के दिन अब दूध और सब्जी की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने आदेशों में संशोधन कर सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दूध सब्जी की दुकानें खुली रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शहर के लोगों के आग्रह पर प्रशासन ने दुकान खोलने के समय में बदलाव किया है। जबकि अन्य दुकानें रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगी। उन्होंने कहा आदेशों की अवहेलना पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed