रिटायर और मृतक कर्मियों के परिजनों को मिलेगा ग्रेच्युटी का लाभ, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल: अब नियुक्ति से पहले दिव्यांगों को फिर कराना होगा मेडिकल परीक्षण

हिमाचल: प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों और निगम बोर्ड में अब दिव्यांगों को नियुक्ति से पहले मेडिकल परीक्षण करवाना होगा। फर्जी सर्टिफिकेट की मदद से दिव्यांग श्रेणी में नौकरी पाने की कई शिकायतें सामने आने के बाद सरकार ने सख्ती कर दी है।

दरअसल, कुछ समय पहले नेत्रहीन संगठन हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय नेत्रहीन संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के साथ बैठक कर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति पाए जाने के संबंध में शिकायत की थी।

कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों और निगम बोर्ड के अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी आवेदक को नियुक्ति देने से पहले विभाग उसका ताजा मेडिकल परीक्षण कराएगा। ताजा परीक्षण रिपोर्ट से आवेदक के आवेदन करते समय दाखिल किए गए मेडिकल सर्टिफिकेट की जानकारी से मिलाया जाएगा। इसके बाद ही आवेदक को नियुक्ति दी जाएगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed