हिमाचल: शादी समारोह शामिल हो सकेंगे 100-100 लोग

कोविड बंदिशें हिमाचल: शादियों में खाना परोसने को अनुमति

हिमाचल:  प्रदेश सरकार ने बुधवार को यानि पिछले कल शादियों में खाना परोसने की  मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस बारे में पूर्व की अधिसूचनाओं से बने संशय को दूर करने के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया कि कोविड प्रोटोकोल के तहत खाना परोसा जाए। आदेशों के तहत शादियों में बायोडिग्रेडेबल प्लेट, कांच और कटलरी के उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कोविड-19 के उचित व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन को सुनिश्चित किया जाए।

आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि राज्य सरकार ने इससे पहले के आदेशों में भी धाम पर बैन नहीं लगाया था, लेकिन अब किसी भी समारोह में यदि खाना परोसा जाना हो, तो वह नॉन बायोडिग्रेडेबल प्लेट्स, ग्लास और कटलरी में ही परोसा जाएगा। इस दौरान आयोजकों को कोविड-19 प्रोटोकोल का ध्यान रखना होगा और इस आयोजन के बाद वेस्ट को भी नियमानुसार निपटाना होगा। इसके अलावा शादी और अन्य समारोह पर लोगों की संख्या की शर्तें पहले की तरह लागू होंगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed