प्रदेश विश्वविद्यालय को निजी जागीर बना बैठे हैं कुलपति : कांग्रेस

दायरे में रहकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बारे में बयानवाजी करे भाजपा नेता : कांग्रेस

शिमला :  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर  जिला शिमला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी जिला शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा  ने भाजपा नेता गणेश दत्त को आड़े हाथों लेते हुए एक सयुंक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश विश्वविद्यालय में जब से मौजूदा कुलपति ने कार्यभार संभाला है वह विश्वविद्यालय को शैक्षणिक केंद्र नहीं बल्कि भ्रष्टाचार  और तानाशाही का अड्डा बना बैठे हैं अगर कोई कर्मचारी अधिकारी या छात्र अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ झुटे मामले बनाकर कार्यवाही की जा रही है 

अभी दो दिन पहले विश्विद्यालय के तीन छात्र शांतिपूर्ण ढंग से सिर्फ ये निवेदन करने कुलपति के पास गए कि आजकल ठण्ड का मौसम है और छात्रों को पुस्तकालय में बैठने की इजाजत दी जाए  प्रदेश विश्वविद्यालय के तानाशाह कुलपति ने बजाय छात्रों की समस्या सुलझाने के उनको विश्विद्यालय से निष्काषित कर दिया जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है 

तीनों कांग्रेस नेताओं ने  भाजपा उपाध्यक्ष के उस बयान की निंदा की है जिसमें गणेश दत्त ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर विश्विद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं गौरतलब है कि राठौर ने तीन छात्र नेताओं के निलम्बन को कुलपति का तानाशाही कदम करार दिया था और छात्र नेताओं के निष्कासन को जल्द रदद् करने को कहा था तीनों कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश विश्विद्यालय वैसे तो एक स्वायत्त संस्था है किंतु मौजूदा भाजपा सरकार प्रदेश के कुलपति को लगातार भ्रष्टाचार और असंवैधानिक गतिविधियों को सिरे चढ़ाने के लिए शय  दे रही है।  प्रवेश परीक्षाओं में सरासर पक्षपात हो रहा है जो आम घरों के  छात्र पीएचडी में प्रवेश पाने की जी तोड़ मेहनत करते हैं उनके ऊपर मनमर्जी के नियम लगाकर उनको प्रवेश नहीं दिया जाता जबकि कुलपति ने अपने स्तर पर ही आजकल अधिसूचना जारी कर दी जिसमें ये कहा गया है कि पीएचडी की कुछ सीटें  सिर्फ गिने चुने विभागों के अध्यक्षों और विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिष्ठाता के बच्चों को ही मिलेगी, जिसकी फीस भी बिल्कुल सामान्य होगी जो आम और गरीब  छात्र जो शोध के इच्छुक हैं उनके साथ सरासर अन्याय है

विश्विद्यालय में अपने चहेतों को पिछले दरवाजे से भर्तियां की जा रही है  मौजूदा वाक्या लगभग दस सहायक रजिस्टारों की सीधी भर्तियों की योजना का है जबकि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ये पद पदोन्नति के आधार पर भरे जाने चाहिए इतना ही नहीं मंत्रियों और चेहतों को कुलपति या आउटसोर्स के माध्यम से या किसी और माध्यम से विश्विद्यालय में नौकरियां  रेवड़ियों की तरह बांट रहे हैं जिसकी कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश विश्विद्यालय को कुलपति एक उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान नहीं बल्कि एक बिग बाजार में तब्दील करने  पर तुले हुए हैं। NRI कम्पनियों  के फ़ास्ट फ़ूड इत्यादि के स्टाल लगाकर शैक्षणिकमाहौल बिल्कुल खराब कर दिया है। जो लोग विश्वविद्यालय में दिन दहाड़े दराट खुखरिया चला कर दूसरे छात्रों को घायल कर रहे है। उनके  खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं बल्कि जो छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी छात्र हित की मांग करते है उनको विश्विद्यालय से निष्काषित किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश विश्विद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को तथ्यों सहित  भाजपा के खिलाफ तैयार की जा रही चार्ज शीट में  भी शामिल करेगी, ताकि जनता को भी कुलपति द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का पता चल सके। 

तीनो नेताओं ने कहा कि NSUI के जो छात्र बिना  किसी कारण के निष्काषित किये गए हैं, उनका निष्कासन जल्दी रदद् किया जाए वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *