हिमाचल: प्रदेश में कोरोना मामलों में तेजी, आज आए 1975 नये मामले…

शिमला में आज सबसे ज्यादा 584 केस 

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 1975 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 71,  चंबा में 83, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 220,  किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 143, शिमला में 584,  सिरमौर में 169, सोलन में 387 और ऊना में 210  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 558  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 20,  चंबा से 14,  हमीरपुर में 69, कांगड़ा में 190, किन्नौर से 9, कुल्लू में 35, लाहुल स्पीति 1, मण्डी 22,  शिमला 22, सिरमौर से 15,  सोलन में 134 और ऊना में 27  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज जिला सोलन में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 240330 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 9529 हैं। अब तक 226892  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3872 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *