सोलन: मकर संक्रांति पर शूलिनी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम

सोलन: मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को शूलिनी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंसेंट इंडियन विजडम एंड योगिक स्टडीज में सूर्य नमस्कार अभ्यास का ऑनलाइन सत्र  आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया गया

जिसमें नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने 75 करोड सूर्य नमस्कार करवाने का निश्चय किया है।  देशभर के सभी योग संस्थानों ने आज सूर्य नमस्कार का अभ्यास कर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार पूरा करने में अपनी भूमिका निभायी।शूलिनी विश्वविद्यालय से 234 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अभ्यास को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ माला त्रिपाठी ने मंत्र उच्चारण एवं प्रार्थना के साथ की। समस्त योग अभ्यर्थियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा डॉ सुबोध सौरभ सिंह, अध्यक्ष, योग विभाग ने की। सभी योगाभ्यासीयों ने सामूहिक रूप से 24 चक्र सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। कार्यक्रम के अंत में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला के प्रिंसिपल श्री नरेंद्र सूद जी ने अपना उद्बोधन दिया।  कार्यक्रम का समापन डॉ माला त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद करते हुए शांति मंत्र के साथ किया। इस अवसर पर शूलिनी विश्वविद्यालय, योग भारती हिमाचल, सेंट जोसेफ स्कूल, लखनऊ एवं अन्य योग संस्थानों से भी योग प्रेमी एवं अभ्यासी सम्मिलित हुए।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *