हिमाचल: प्रदेश में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी के आसार

प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी…

हिमाचल: बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। जिसके चलते 8- 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम सहित मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते 72 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबरी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 2 दिन तक भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में जहां जमकर बर्फबारी  हो सकती है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शिमला, कुल्लू, किन्नौर, चंबा में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *