ढांचागत सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए इंजीनियरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

शिमला: राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा प्रदेश में समर्थ-2015 के अन्तर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 10 और 12 अक्तूबर को शिमला में इंजिनियरों के लिए ‘स्ट्रेंथनिंग ऑफ टेक्नो-लीगल रीजाईम टू एनश्योर स्ट्रक्चर सेफ्टी’ पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन डी.डी. शर्मा ने दी। शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को जागरूक करने एवं क्षमता निर्माण के लिए प्रथम अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक आपदा प्रबंधन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राज्य स्तर पर दो सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम, कार्यशालाएं, रैलियां व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरों को आई.आई.टी. जोधपुर के निदेशक प्रो. सी. वी. आर. मूर्ति तथा आई.आई.टी. मद्रास के विशेषज्ञ जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिवों, विभागध्यक्षों तथा उपायुक्तों के लिए 12 अक्तूबर को शिमला में आपदा जोखिम में कमी पर राज्य स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री 13 अक्तूबर को ऐतिहासिक रिज मैदान से नागरिक एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह नागरिक मार्च आपदा से निपटने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्मथ-2015 का राज्य स्तरीय समापन समारोह 13 अक्तूबर को ऐतिहासिक गेयटी थियेटर, शिमला में आयोजित किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *