हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्लू: HRTC बस में 3.228 किलो चरस सहित एक गिरफ्तार

कुल्लू: कुल्लू पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन ब्रांच की टीम ने पुलिस उपमंडल आनी के अंतर्गत हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी)की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति से 3 किलो 228 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस तस्कर की पहचान राकेश कुमार पुत्र बुद्धि सिंह निवासी डीम डाकघर जाओं, तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन ब्रांच की टीम के हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार और उनके सहयोगियों ने आनी के जाबो से रामपुर वाया बागीपुल-निरमंड होकर जा रही बस को रोका और चालक-परिचालक की मौजूदगी में बस में बैठी सवारियों और उनके सामान की तलाशी लेनी शुरू की, तभी पांच नंबर सीट पर बैठा राकेश कुमार कुछ घबराया हुआ प्रतीत हुआ तो उसके बैग की तलाशी ली गई। बैग में से प्लास्टिक में 3 किलो 228 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित राकेश कुमार को हिरासत में लेकर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *