निजी कोविड टीकाकरण केंद्र करेंगे राज्य में टीकाकरण अभियान आरम्भ

ऊना: 15 से 18 आयु वर्ग में 5 व 6 जनवरी को 58 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

1 जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 तक पैदा हुए सभी बच्चे अपना करवा सकते हैं कोविड टीकाकरण : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा

ऊना: जिला ऊना में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 5 व 6 जनवरी को जिला के विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 तक पैदा हुए सभी बच्चे अपना कोविड टीकाकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बुधवार 5 जनवरी को रावमापा चक्क सराय, जीएचएस जुबेहड़ सरोई, रावमापा कलरूही, रावमापा कटोहड़ खुर्द, जीएचएस कुठेड़ा खैरला, रावमापा नेहरी, रावमापा बुधान, धुंदलां, अरलू, हटली, एसटीडीआर पब्लिक स्कूल गगरेट, रावमापा गगरेट, कुठेड़ा जसवालां, जीएचएस लोहारली, रावमापा खड्ड, रावमापा कुनेरन, परमार इंटरनेशनल स्कूल कैलाश नगर, रावमापा नंगल जरियालां, रावमापा जोह, रावमापा सलोह बेरी, एमबीएम डंगोह खास, रावमापा सनोली, नंगड़ां, जखेड़ा, स्वदेश मेमोरियल मैहतपुर, लोर्ड कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल, रावमापा डंगोली, रावमापा रैंसरी, सैंट बीडी पब्लिक स्कूल रैंसरी, राॅक फोर्ड पब्लिक स्कूल रक्कड़, रावमापा धमांदरी व जय भारत पब्लिक स्कूल नारी में बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

राघव शर्मा ने कहा कि वीरवार 6 जनवरी को रावमापा पोलियां पुरोहितां, रावमापा रिपोह मिसरां, रावमापा टकारला, जीएचएस धंधड़ी, जीएचएस बने दी हट्टी, जीएचएस सुईं, जीएचएस भटेहड़, धर्मशाला महंतां, केवी बंगाणा, रावमापा बंगाणा, जीडीसी बंगाणा, डीएवी स्कूल अंबोटा, रावमापा जाडला कोड़ी, रावमापा डंगोह, जीएचएस दियोली, डीएवी दौलतपुर, महादेव दौलतपुर, रावमापा अजनोली, जीएचएस छतरपुर, रावमापा सासन, जीएचएस बनगढ़, जीएचएस फतेहवाल, रावमापा समूरकलां, सैंट बीडी पब्लिक स्कूल रैंसरी, माऊट कार्मेल स्कूल रक्कड व एसवीआरएन पब्लिक स्कूल मनोहर मार्किट नारी में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *