शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए वोल्वो सेवा आज से शुरू…

शिमला आईएसबीटी से वोल्वो दोपहर 12:45 पर होगी रवाना और शाम 4:30 बजे पहुंचेगी चंडीगढ़ एयरपोर्ट : प्रबंध निदेशक संदीप कुमार 

 वोल्वो से एयरपोर्ट जाने वाले शिमला के लोगों के लिए 11:30 बजे ढली से संजौली, छोटा शिमला, पुराना बस स्टैंड होते हुए आईएसबीटी के लिए चलाई जाएगी बस

दूसरी बस 11:45 बजे न्यू शिमला (नजदीक डीएवी स्कूल) से खलीनी, कनलोग होते हुए जाएगी आईएसबीटी 

एयरपोर्ट वोल्वो में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एचआरटीसी शिमला शहर में लोकल रूटों पर नि:शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने का लिया है निर्णय 

शिमला : हिमाचल परिवहन निगम ने शनिवार को शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट (मोहाली) के लिए वोल्वो सेवा का शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने टुटीकंडी आईएसबीटी से वोल्वो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन मंत्री और एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने यात्रियों का फूल देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। हिमाचल परिवहन निगम ने एक करोड़ 24 लाख में खरीदी नई वोल्वो को चंडीगढ़ एयरपोर्ट रूट पर रवाना किया। पहले दिन शिमला से इस वोल्वो में 22 यात्री रवाना हुए। इस मौके पर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप, आरटीओ शिमला डीआर धीमान, मंडलीय प्रबंधक पंकज सिंघल, उप मंडलीय प्रबंधक पवन शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। शिमला से एयरपोर्ट मोहाली का किराया 450 रुपये तय किया गया है।

हिमाचल परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि शिमला आईएसबीटी से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए वोल्वो दोपहर 12:45 पर रवाना होगी और शाम 4:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस वोल्वो से एयरपोर्ट जाने वाले शिमला के लोगों के लिए 11:30 बजे ढली से संजौली, छोटा शिमला, पुराना बस स्टैंड होते हुए आईएसबीटी के लिए बस चलाई जाएगी। दूसरी बस 11:45 बजे न्यू शिमला (नजदीक डीएवी स्कूल) से खलीनी, कनलोग होते हुए आईएसबीटी जाएगी। एयरपोर्ट वोल्वो में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एचआरटीसी शिमला शहर में लोकल रूटों पर निशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से वोल्वो शाम 7:30 बजे शिमला के लिए चलेगी और रात 11 बजे शिमला पहुंचेगी। वोल्वो के शिमला पहुंचने के बाद आईएसबीटी से एक लोकल बस यात्रियों को ओल्ड बस स्टैंड होते हुए संजौली छोड़ेगी। लोकल बसों में यात्रियों को अपना एयरपोर्ट वोल्वो का टिकट दिखाना होगा, जिसके बाद उनसे लोकल रूट का किराया नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला से जम्मू-कटड़ा वाया हमीरपुर, कांगड़ा, पठानकोट रूट पर एचआरटीसी की वोल्वो बस सेवा 7 जनवरी, 2022 से आरम्भ होगी। इस बस सेवा में यात्रियों को किराये में 35 प्रतिशत रियायत दी जाएगी, शिमला से कटड़ा तक प्रति व्यक्ति किराया 1475 रुपये होगा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *