शूलिनी में अध्यात्म विज्ञान पर सम्मेलन आयोजित

सोलन: योगानंद सेंटर फॉर थियोलॉजी, शूलिनी विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को हाइब्रिड मोड में “आध्यात्मिक विज्ञान” पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव ईश्वरानंद गिरी जी, रामकृष्ण मिशन, चंडीगढ़ के महासचिव स्वामी अनुपमानंद जी और आयुष मंत्रालय के एमडीएनआईवाई के निदेशक डॉ चतुर्थ बसावरेड्डी ने भाग लिया। प्रोफेसर प्रेम कुमार खोसला, चांसलर, शूलिनी विश्वविद्यालय और श्री विवेक खोसला, अध्यक्ष, वाईसीटी के साथ श्रीमती सरोज खोसला, डीन और निदेशक शूलिनी विश्वविद्यालय भी सम्मेलन में उपस्थित थीं।

ऑनलाइन मोड के माध्यम से सम्मेलन में शामिल होने वाले चार वक्ताओं में डॉ सुकांत के चौधरी, समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ बालगणपति देवरकोंडा, दर्शनशास्त्र विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ ईका बनर्जी, संस्थापक और सीईओ, ईकम रेजोनेंस और डॉ. जानकी संतोके, वेदांत संगठन ट्रस्ट शामिल हुए।

सम्मेलन में तीन अलग-अलग विषयों के साथ तीन सत्र थे जिनमें धर्म की सार्वभौमिकता, अभ्यास में आध्यात्मिकता और शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण शामिल थे। वक्ताओं ने इस बारे में बात की कि कैसे दैनिक जीवन में आध्यात्मिक जोड़ने से छात्रों को उनकी एकाग्रता बढ़ाने और अपने अंतिम लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। वाईसीटी वार्षिक पत्रिका, ‘डिवाइन क्वेस्ट’ का विमोचन मेहमानों द्वारा योगानंद सेंटर फॉर थियोलॉजी के अध्यक्ष और संरक्षक प्रो. पीके खोसला के साथ किया गया। सम्मेलन के दौरान 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और 60 छात्र उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह का समापन हुआ। सम्मेलन का आयोजन वाईसीटी समन्वयक डॉ प्रेरणा भारद्वाज, डॉ सुप्रिया श्रीवास्तव, संपादक, वार्षिक पत्रिका, डॉ अमिता शर्मा, सुश्री प्रकृति गर्ग, छात्र समन्वयक,  अपार कौशिक, छात्र समन्वयक और गुलशन गौतम, इवेंट मैनेजर ने किया। कार्यक्रम के दौरान वाईसीटी की पूरी टीम उपस्थित थी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *