Himachal government announces new pay scales for its employees, Period of contractual employees reduced from three years to two years

धर्मशाला: एनपीएस कर्मियों की मांगों पर मंथन के लिए कमेटी गठित, अधिसूचना जारी

धर्मशाला: हिमाचल सरकार ने एनपीएस कर्मचारियों की मांगों व शिकायतों के निवारण के लिए एक समिति का गठन कर दिया है। समिति मामले में संबंधित हितधारकों से परामर्श करेगी। समिति के नियम  अलग से अधिसूचित किए जाएंगे। समिति में कौन-कौन होगा यह बाद में तय होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि सरकार सुनवाई के लिए एक कमेटी का गठन करेगी। इसके बाद सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। शनिवार को नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (एनपीएसईए) के नेतृत्व में हजारों कर्मचारियों व पेंशनरों ने धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दो बजे तक सरकार को निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया तो उन्हें मुलाकात के लिए बुला लिया गया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों को कवर करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर,अध्यक्ष महिला विंग सुनेश शर्मा और महासचिव भरत शर्मा भी उपस्थित थे। 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *