सिरमौर में केंद्रीय विद्यालय को पुनः शुरू किया जाए : कश्यप 

• केंद्रीय विद्यालय से क्षेत्र के केंद्र कर्मचारियों, सेवानिवृत्त लोगो, सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों को होगा लाभ 

शिमला:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने लोक सभा मे ज़िला सिरमौर के राजबन के केंद्रीय विद्यालय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के राजबन ज़िला सिरमौर में भारतीय सीमेंट कॉर्पोरेशन  द्वारा चलाए जा रहे केंद्रीय विद्यालय को 2002 में किसी कारणवश बंद कर दिया गया। 

उन्होंने कहा कि यहाँ पर केंद्रीय विद्यालय की 2 मंज़िला इमारत है जिसमें लग भग 35 कमरे व दो बड़े खेल मैदान है, इस स्थान पर वर्तमान में एक निजी कॉलेज चल रहा है। 

वर्तमान समय मे ज़िला सिरमौर में कोई भी केंद्र विद्यालय नहीं है और इस क्षेत्र में बहुत सारे केंद्र कर्मचारी व सेवानिवृत्त लोग रहते है।

कश्यप ने कहा कि सिरमौर में केंद्र विद्यालय को पुनः शुरू करने की आवश्यकता है क्योंकि बहुत सारे सैनिक, पूर्व सैनिक और वीर नारियां इस क्षेत्र में रहती है , उनके परिजनों को इस निर्णय से अच्छी शिक्षा प्राप्त होने का अवसर मिलेगा। 

उन्होंने कहा सिरमौर हिमाचल का दूर दराज क्षेत्र है और यहाँ शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा की कमी है। 

सुरेश कश्यप ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से निवेदन किया कि यहां के केंद्रीय विद्यालय को दोबारा शुरू किया जाना चाहिए।

सांसद सुरेश कश्यप लोक सभा मे समय समय पर अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाते है,पूर्व में भी उन्होंने गिरीपार क्षेत्र का हाटी समुदाय का मुद्दा, बागवानों से जुड़े मुद्दे, रेल एवं एयर कनेक्टिविटी के मुद्दे सांसद में उठाए है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *