धर्मशाला में होने वाला भारत पाक मैच अब कोलकाता में, पीसीबी चाहता है लिखित आश्वासन सुरक्षा का

धर्मशाला में हुए पहले टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया

टी20 में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

टी20 में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

धर्मशाला : धर्मशाला में शुक्रवार को खेले गए पहले टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा के पहले शतक और विराट कोहली के साथ उनकी रिकार्ड साझेदारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पांच विकेट पर 199 रन बनाए। रोहित ने भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलते हुए 66 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों से 106 रन बनाने के अलावा कोहली (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 12.2 ओवर में रिकार्ड 138 रन की साझेदारी की।

यह भारत की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था जिन्होंने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे। रोहित भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ सुरेश रैना के नाम दर्ज की। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं। पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों को भी भारत ने निराश नहीं किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। इससे पहले भारत ने मई 2010 में ग्रास आइलेट में इस टीम के खिलाफ पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे। यह भारत का टी20 में चौथा सर्वाधिक स्कोर भी है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज काइल एबट सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सलामी बल्लेबाज रोहित शुरू से ही लय में दिखे और उन्होंने तेज गेंदबाज काइल एबट पर चौके के साथ खाता खोलने के बाद मर्चेंट डि लेंगे पर दो चौके भी मारे। शिखर धवन (03) हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे जब पारी के चौथे ओवर में कागिसो रबादा की गेंद पर डि लेंगे के ओवरथ्रो का फायदा उठाकर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए।

रोहित ने इसके बाद तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस का स्वागत चौके और छक्के के साथ किया और पावर प्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन तक पहुंचाया। डु प्लेसिस ने अगले ओवर में लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पहली बार गेंदबाजी पर लगाया और रोहित ने उनकी गेंद पर एक रन के साथ टीम इंडिया के रनों का अर्धशतक पूरा किया। भारत के टेस्ट कप्तान कोहली ने भी इसके बाद तेवर दिखाते हुए मौरिस की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। रोहित ने एबट की गेंद की दो चौकों के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

भारतीय जोड़ी ने 12वें ओवर में ताहिर को निशाना बनाया। रोहित ने उनकी पहली गेंद को डीप मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजकर टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। इसी ओवर में कोहली ने भी लगातार दो छक्के मारे। वह पहले छक्के के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने में भी सफल रहे।

अपना 29वां मैच खेल रहे कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 20वें और भारत के पहले बल्लेबाज हैं। कोहली ने सिर्फ 27वीं पारी में 1000 रन पूरे किए जो नया रिकार्ड है।रोहित ने अगले ओवर में रबादा पर दो छक्कों के साथ कोहली के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की।

रोहित ने इसके बाद डि लेंगे की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 62 गेंद में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैंं। उनसे पहले सुरेश रैना ने भी मई 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही यह कारनामा किया था। कोहली हालांकि अगले ओवर में एबट की गेंद को पुल करने की कोशिश में जेपी डुमिनी को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 27 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के मारे। रोहित भी दो गेंद बाद एबट की गेंद को पुल करने की कोशिश में मौरिस को लांग लेग पर कैच पकड़ा गए। सुरेश रैना ने रबादा और डि लेंगे पर छक्के मारे लेकिन आठ गेंद में 14 रन बनाने के बाद मौरिस की गेंद पर पगबाधा हो गए। भारतीय टीम अंतिम पांच ओवर में 41 रन ही जोड़ सकी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12 गेंद में 20 रन) ने एबट की पारी की अंतिम गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन की दहलीज तक पहुंचाया। डि लेंगे और मौरिस काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने चार ओवर में क्रमश: 47 और 46 रन लुटाए। मौरिस को एक विकेट मिला।

टी20 में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

भारत के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 28 रन बनाते हुए 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मैच से पहले कोहली ने 28 मैचों में 46.28 की औसत के साथ 972 रन बनाए थे। कोहली ने लेग स्पिनर इमरान ताहिर पर छक्के के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 29 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने सिर्फ 27 पारियों में यह कारमाना किया जो किसी भी बल्लेबाज की 1000 रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *