हिमाचल के मरीन कमांडो अमित वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित

मुख्यमंत्री जयराम ने दी बधाई

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी उपमंडल की खुंडिया तहसील के देहरु निवासी मरीन कमांडो अमित सिंह राणा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में उनकी वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया है। अमित की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है।

आपको बता दें कि मरीन कमांडो अमित सिंह राणा  को 2018 मई में जम्मू-कश्मीर में ऑपेरशन रक्षक में तैनात किया गया था। 2021 सितंबर को उन्होंने एक खोजी ऑपरेशन  में 14 आरआर के साथ ऑपरेशन शोक बाबा में शामिल थे। शोक बाबा एक ग्रामीण का नाम था, जिसकी पशुशाला में आतंकवादियों को घेरा गया था। अमित सिंह राणा ने टीम के साथ पशुशाला को उड़ा दिया और तीन आतंकवादियों का सफाया कर दिया था। इतना ही नहीं अमित ने एक अन्य ऑपरेशन में अपनी ऑफिसर को कवर फायर देते हुए भी एक आतंकी को मौत के घाट उतारा था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *