दिव्यांग बच्चों के लिए स्वारघाट में किया गया खेल कूद एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित

स्वारघाट: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के सौजन्य से खंड स्रोत समन्वय केंद्र स्वारघाट में दिव्यांग बच्चों के लिए खेल कूद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा खंड स्वारघाट के दिव्यांग बच्चों ने पूरी उमंग और उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वारघाट के प्रधानाचार्य जितेन्द्र भरद्वाज ने किया। दिव्यांग बच्चों ने बोची, 50 मीटर और 100 मीटर की दौड़, चित्रकला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।एलिम्को संस्था के सौजन्य से सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के आधार पर तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, एल्बो क्रच, श्रवण यंत्र, बैसाखियाँ तथा रोलेटर, वाकर आदि सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का समापन खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट देवेंद्र चौहान बच्चों को उपकरण तथा पुरस्कार वितरण के साथ किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक डॉ. पुष्प राज शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के मुख्या धारा में समावेश तथा उनके सामाजिक, संवेगात्मक,शारीरिक तथा भावनात्मक विकास के लिए ये गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि 13 दिसंबर को दिव्यांग बच्चों की सहायक उपकरणों की आवश्यकता के आकलन के लिए जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा।  इस शिविर में एलिम्को संस्था मोहाली के विशेषज्ञ बच्चों की जांच करेंगे। खंड स्रोत समन्वयक अनिल शर्मा ने शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाली सभी पाठशालाओं, पाठशाला प्रबंधन समितियों तथा पंचायती राज संस्थाओं से आह्वान किया कि अपने आसपास दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को इस सन्दर्भ में सूचित, जागृत तथा शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *