ऊना: फोकल स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर पंडोगा में काउंसलिंग सम्पन्न

इच्छुक युवा पंडोगा केसी काॅलेज स्थित फोकल स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर में करवा सकते हैं अपना पंजीकरण 

ऊना: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा हाॅस्पिटैलिटी और मोबाईल रिपेयर इंजीनियरिंग कोर्सों के लिए जिला ऊना के गांव पंडोग स्थित फोकल स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर में काउंसलिंग की गई।

हिप्र कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक आशा संदल ने बताया कि हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार इन कोर्साें का संचालन फोकल स्किल डिवेल्पमेंट प्राईवेट लिमिटेड के माध्यम से करवा रही है। इन कोर्सों के माध्यम से 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। फोकल स्किल डिवेल्पेंट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा हिमाचल में विभिन्न स्थानों पर इन कोर्सों का संचालन कर रही है, जिसमें निःशुल्क हाॅस्टल व खाने की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक युवा पंडोगा केसी काॅलेज स्थित फोकल स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7483024920 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

काउंसलिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक आशा संदल के अलावा अश्वनी व फोकल स्किल के राज्य परियोजना समन्वयक अमित तिवारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *