मुख्यमंत्री को जल्दी निर्णय लेकर रेत बजरी की कीमतें तय कर आम जनता को देनी चाहिये राहत : सुधीर शर्मा

मुख्यमंत्री को जल्दी निर्णय लेकर रेत बजरी की कीमतें तय कर आम जनता को देनी चाहिये राहत : सुधीर शर्मा

  • प्रदेश में खनन की कीमतों को लेकर लगातार आम आदमी में सरकार और खनन माफिया के खिलाफ रोष

शिमला : हिमाचल प्रदेश में खनन की कीमतों को लेकर लगातार आम आदमी में सरकार और खनन माफिया के खिलाफ रोष है, और पंजाब की तर्ज पर प्रदेश सरकार कीमतें तय करें। ये बात पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने कही। हिमाचल में आम आदमी को प्रदेश में रेत और बजरी के लिए भारी कीमतें चुकानी पड़ रही है।

सुधीर ने कहा कि एक तरफ जहाँ पंजाब में सरकार ने खुद इसका रेट तय किया है और कीमत साढ़े 5 रूपये क्यूबिक फुट तय की है वहीं प्रदेश में जिस तरह सीमेंट के दाम पर कोई पकड़ सरकार की नहीं है उसी तरह की स्थिति कहीं ना कहीं प्रदेश में खनन माफिया पर भी सरकार की है।

सुधीर ने कहा कि पंजाब की सीमा से सट्टे बहुत से क्रेशर है और पंजाब में कम कीमत का असर हिमाचल में भी देखने को मिल सकता है और पंजाब के मालिक हिमाचल का रुख कर सकते हैं। सुधीर ने कहा कि सरकार को, मुख्यमंत्री जयराम को इस मामले में जल्दी निर्णय लेकर रेत बजरी की कीमतें तय कर आम जनता को राहत देनी चाहिये, क्योंकि पंजाब से हिमाचल के इनकी कीमत 6 गुना अधिक हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी को राहत दे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *