"हिमाचल" होगा ओर भी सुंदर जब सब मिलकर करेंगे "पर्यावरण का संरक्षण" छायाकार: मीना कौंडल

पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर राष्ट्रीय वैबीनार 13 को

शिमला: आरोग्य भारती एवं अमृत हिमालय फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर राष्ट्रीय तरंग संगोष्ठी वैबीनार इस शनिवार 13 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आरोग्य भारती के मीडिया प्रभारी डॉ. यश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक भी सिद्ध कर चुके हैं कि प्रकृति एवं पर्यावरण यदि संरक्षित-संवर्धित रहेगा तभी मनुष्य भी स्वस्थ रह सकता है। आरोग्य भारती पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं जनजागरण हेतु समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम औषधीय वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं संगोष्ठियां आयोजित करती रहती है। इस तरंग संगोष्ठी मानव स्वास्थ्य के लिए भरा वातावरण और पर्यावरण कितना आवश्यक है इस विषय पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। इस संगोष्ठी में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वाष्र्णेय मुख्य अतिथि के रूप मेें जुड़ेंगे। आरोग्य भारती के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। भारतीय रैवेंयु सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं वर्तमान में इनकम टैक्स कमिश्नर अमृतसर तथा ग्रीन मैन ऑफ इंडिया के सम्मान प्राप्त विश्व विख्यात पर्यावरणविद् रोहित मैहरा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट वक्ता  के रूप में भावनगर गुजरात से जमीनी पर्यावरण विद् किशोर भाई भट्ट अपने विचार सांझा करेंगे। इसके अलावा देश भर से पर्यावरणविद्, प्रकृति प्रेमी, वैज्ञानिक, विद्यार्थी तथा समाज सेवी इस संगोष्ठी में जुड़ेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *