सोलन: भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन आमन्त्रित

भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘सबका साथ-सबका विकास’

सोलन: नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा सोलन जिला के युवाओं से भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 नवम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र सोलन की उपनिदेशक ईरा प्रभात ने आज यहां दी।

ईरा प्रभात ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘सबका साथ-सबका विकास’ निर्धारित किया गया है। इस प्रतियोगिता में 18 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का प्रथम चरण खण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें जिला के पांचों विकास खण्डों से चुनकर आए पहले तीन विजेताओं को जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 5000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 2000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 1000 रुपए की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।

जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 25000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 10000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 5000 रुपए की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।

ईरा प्रभात ने कहा कि राज्य स्तर पर प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 02 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 01 लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपए का सान्तवना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द्र सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-220544, मोबाइल नम्बर 94188-18512, 94181-54303 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *