शिमला: जीत के बाद होली लॉज में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़ों के साथ बधाई देने पहुंचे समर्थक

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ भारी तदाद में बधाई देने के लिए पहुंचे होली लॉज

हिमाचल: प्रदेश में मण्डी लोकसभा सीट  पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह की जीत के बाद बधाई देने लोग दूर-दराज से भी पहुंच रहे हैं। शनिवार को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ भारी तदाद में बधाई देने के लिए होली लॉज पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक विक्रमादित्य सिंह और नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह को फूल मालाएं और शाल, टोपी पहना समानित किया। इस दौरान समर्थकों ने अपने विधायक के साथ जमकर नाटी लगाई। प्रतिभा सिंह ने शिमला ग्रामीण के समर्थकों को आभार जताया और कहा कि जीत के बाद काफी तादात में लोग बधाई देने आ रहे हैं। इस जीत का श्रेय मण्डी की जनता के साथ-साथ शिमला ग्रामीण के लोगों को भी जाता है। ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भी काम किया है और उनका भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की इन चुनावों में काफी कमी खली है।

वहीं, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण से वे विधायक हैं और यही उनका परिवार है। आज खुशी के मौके पर उनका परिवार बधाई देने आया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उपचुनाव खत्म हो गया और अब इसको प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनना चाहिए। सभी को मिलकर प्रदेश के विकास में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली लॉज को अब नई जिम्मवारी मिली है और इससे बखूबी निभाया जाएगा। सभी में जोश है और अब 2022 आम चुनावों की तैयारियों में जुटना है। आम चुनावों में भी प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता का बाहर का रास्ता दिखाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *